दिल्ली सरकार और LG का मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई जल्द ही !

दिल्ली में उपराज्यपाल बनाम दिल्ली सरकार का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अधिकारों के मुद्दे पर एलजी के साथ टकराव को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली सरकार की याचिका पर कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। जानकारी मिली है कि दिल्ली सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे को लेकर कोर्ट पहुंची है। उसने कोर्ट से कहा है कि सर्विसेज सहित अन्य मुद्दों को भी जल्द निपटाया जाए।

इससे पहले सोमवार को उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के क्रियान्वयन पर गलत बयान दे रहे हैं। अभी कोर्ट की नियमित पीठ इस संदर्भ में सुनवाई करेगी, जिसके बाद ही निर्णय पर पूरी स्पष्टता आ पाएगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com