मानसून आने के बाद भी कई दिनों से गर्मी से बेहाल उत्तर भारत के लोगों को बुधवार से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब में पांच दिनों तक बारिश होगी।
बिजली की मांग सात हजार मेगावाट पहुंची
वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली में बिजली की मांग बढ़ गई है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे के बाद बिजली की खपत सात हजार मेगावाट के पार पहुंच गई। इससे बिजली वितरण कंपनियों और अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि जो पूर्वानुमान (सात हजार मेगावाट का) लगाया गया था बिजली की मांग उससे आगे निकल गई। मौसम का मिजाज देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal