आम आदमी पार्टी ने विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार तक बढ़ा दिया। दूसरे दिन भी इसकी शुरुआत हंगामेदार रही। दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भाजपा पर नगर निगम में 2500 करोड़ के कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए सदन में बैनर लहराए। आप विधायकों ने जो बैनर पकड़े हुए थे उस पर लिखा था कि भाजपा ने किया 2500 करोड़ का घोटाला, भाजपा वालों को जेल भेजो।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली विधानसभा ने गुरुवार को केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया. इस दौरान, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों कानूनों की प्रतियों को फाड़ते हुए कहा कि वह देश के किसानों के साथ छल नहीं कर सकते.
दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कानूनों को भाजपा के चुनावी ‘फंडिंग के लिए बनाया गया है और यह किसानों के लिए नहीं है.
राजधानी में इन दिनों जहां एक तरफ किसानों ने किसान बिल को लेकर अपनी मांगो को लेकर डेरा जमाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के तीनों मेयर और बीजेपी नेताओं ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर एमसीडी की बकाया राशि मांगते हुए आंदोलन छेड़ रखा रखा है. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बीजेपी पर 2,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाए हैं.