दिल्ली में मुनव्वर फारूकी का होने वाला शो हुआ कैंसिल, जाने वजह

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के दिल्ली में 28 अगस्त को होने वाले शो का विरोध किया है। विहिप ने इसे लेकर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक पत्र भी लिखा था। इसके एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग शाखा ने अनुमति को खारिज कर दिया है। यह पता चला है कि केंद्रीय जिला पुलिस ने शाखा को एक रिपोर्ट भेजी थी कि जिसमें कहा गया था कि ‘शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा।’

जेसीपी (लाइसेंसिंग शाखा) ओपी मिश्रा ने पुष्टि की कि स्थानीय (केंद्रीय) जिला पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुमति को अस्वीकार खारिज कर दी गई है। 23 अगस्त को लाइसेंसिंग शाखा में पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन में रहने वाले आवेदक गुरसिमर सिंह रयात ने 28 अगस्त को डॉ एसपीएम सिविक सेंटर, केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में एक कॉमेडी शो करने की इजाजत मांगी गई थी। इसमें फारूकी के शामिल होने की बात कही गई थी।

25 अगस्त को दिल्ली विहिप के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भेजकर आरोप लगाया कि फारूकी ने ‘अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया’ और उन्हें ‘भाग्यनगर हिंसा (हैदराबाद में)’ के लिए दोषी ठहराया। सूत्रों ने बताया कि गुप्ता ने शुक्रवार सुबह मध्य जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एक सूत्र ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस ने जांच की और अपनी रिपोर्ट लाइसेंसिंग शाखा को सौंप दी जिसमें उन्होंने उन्हें सूचित किया कि शो क्षेत्र सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा और उन्हें अनुमति रद्द करनी चाहिए। लाइसेंसिंग शाखा ने केंद्रीय जिले से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद, आयोजक को ईमेल पर एक पत्र भेजकर सूचित किया कि शो को दी गई अनुमति रद्द कर दी गई है।’

विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था, ‘हम शहर में शांति चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि वह हमारे हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाए। अगर पुलिस कुछ नहीं करती है, तो हम पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमने दिल्ली पुलिस मुख्यालय को पत्र सौंपा है और कमिश्नर को एक ईमेल भी भेजा है। हम चाहते हैं कि वह कार्रवाई करें।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com