दिल्ली के कई इलाके पिछले तीन दिन से हिंसा की आग का शिकार हो रहे हैं. जिन इलाकों में हिंसा हुई है, वहां पर तंग गलियां हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि लोग शांति बनाए रखें. उनके मुताबिक हिंसा करने वाले उपद्रवी तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. जिन इलाकों में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश लागू हैं- उनमें मौजपुर, गोकलपुर, दुर्गापुरी, बाबरपुर और कर्दमपुरी जैसे इलाके शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक अराजक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं. उनके मुताबिक अब तक 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इन इलाकों में ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है.
वहीं करावल नगर में हिंसा के बाद तैनात पैरामिलिट्ररी के जवानों पर एसिड से हमला किया गया है. बताया जा रहा है गश्त के दौरान छत से जवानों पर एसिड फेंका गया है.