दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स को भी बैन कर दिया है. इससे पहले ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी गई थी.

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण और कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने आज बैठक बुलाई थी. इसमें, स्वास्थ्य अधिकारी और सभी डीएम भी थे. त्योहारों के कारण भीड़ और प्रदूषण के चलते कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा रहा है.
दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 बेड रिजर्व रखने के आदेश को हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया गया. दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला पटाखों को लेकर लिया गया.
दिल्ली इस वक्त दोहरे खतरे से गुजर रही है. राजधानी के आसमान में छाए जहरीले धुएं ने दिल्ली को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है. खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी घट कर 500 मीटर रह गई है. गुरुवार को राजधानी में अलग-अलग जगहों पर AQI लेवल 400-700 रिकॉर्ड किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal