नई दिल्ली: दिल्ली मंत्रिमंडल ने आज अपने अस्पतालों में 92 प्रबंधकों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस कदम से डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्ति मिलेगी और वे अपनी चिकित्सा सेवा पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली के मंत्रिमंडल की बैठक में अस्पताल प्रबंधक का पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. दिल्ली सरकार के एक बयान के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधक (अधीक्षक) को अनुबंध आधार पर शुरूआत में एक साल के लिए तय मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा.
वर्तमान में दिल्ली सरकार के 24 अस्पताल (स्वायत्त संस्थानों को छोड़कर) लोगों को विशेषीकृत चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं. बयान में कहा गया, ‘‘इन स्वास्थ्य सुविधाओं को दक्षता से चलाने के साथ ही दिल्ली के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधान प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन की जरूरत है.’’