टीवी शो दिया और बाती हम की एक्ट्रेस पूजा शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. इससे पहले पूजा को एक बेटी है. अगस्त 2017 में उन्होंने बेटी वियाना को जन्म दिया था.
सोशल मीडिया अकाउंट पर पूजा ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “One more to adore… Soon to be a family of four #babyonboard #ourfamilyisgrowing #blessed.” वहीं पूजा के हसबैंड ने अपनी बेटी और बीवी की फोटोज शेयर की है. फोटो में पूजा अपना बेबी बंप फॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Viyana has some big announcement to make #babyonboard #onemoretoadore #blessedlife.”
बेटी के जन्म के बाद पुष्कर पंडित ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था- वह एक प्यारी सी बेटी का पिता बनने के बाद जिंदगी में बहुत बदलाव महसूस कर रहे हैं. पूजा की गोदभराई की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
करियर की बात करें तो बता दें कि पूजा को शो रूक जाना नहीं शोहरत मिली थी. उन्हें घर-घर में पहचाना गया था. आखिरी बार शो दीया और बाती हम में वो पूर्वा के किरदार में नजर आईं. उन्होंने शो ‘सांची’में बी दमदार किरदार निभाया था.