भारत यानि हिन्दुस्तान परम्पराओ का देश है. यहाँ पुराने समय से ही बहुत सरे रीति रिवाज़ बने हुए हैं जो लोग आज भी निभाते आ रहे हैं. भले जमाना कितना भी क्यों न बदल जाये, कितनी भी न्यू जनरेशन क्यों न आ जाये, लेकिन रीति रिवाज़ और परम्पराएं कभी खत्म नही होंगी क्यों कि ये हमारे बड़े ब्जुर्गो का हमारे लिए एक तरह का आशीर्वाद सिद्ध होती हैं. आजकल के बहुत सारे बच्चे भले इन परम्पराओं पर ध्यान नही देते, लेकिन घर के बड़े आज भी इन रस्मो को निभाते हैं. घर के बड़े और बूढ़े अक्सर ध्यान रखते हैं कि घर से निकलते वक्त या लौटते वक्त कौनसा कार्य शुभ है और कौनसा कार्य अशुभ. भले हमारे समाज में औरतों को लडकों के दर्जे कम समझा जाता है. भले समाज में औरतों को इज्जत देने में संकोच किया जाता है. लेकिन औरतें आज लड़कों के कंधे से कंदा मिला क्र चल रही हैं. आज भी औरतों को भगवान यानी देवी का रूप माना जाता है. ऐसे में देवी के दर्शन करके घर से निकलना बहुत शुभ माना जाता है|
#1. किसी गर्ब्वती महला का दिखना बहुत शुभ माना जाता है|
ऐसी और भी बहुत सारी मान्यताएं है जिन्हें आज भी लोग अगर अपना लें तो वह खुशहाल जीवन जी सकते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ मान्यताएं बताने जा रहे हैं जो शायद पहले आपने पहले कभी न सुनी होंगी परन्तु ये बहुत फायदेमंद सिद्ध हो सकती हैं. ऐसे में एक मान्यता के अनुसार अगर आप किसी काम के लिए जा रहे हैं तो रस्ते में किसी गर्ब्वती महला का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. चलिए अब नजर डालते हैं फुल आर्टिकल पर|
#2. घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं|
इसके इलावा अगर आप घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और रस्ते में आपको कोई महिला सोलह श्रृंगार और लाल साड़ी में सजी हुई दिख जाये तो इससे शुभ आपका कोई दिन नही हो सकता. क्यों की लाल रंग माँ दुर्गा का रंग है और सोलह श्रृंगार माँ को बहुत पसंद होते हैं. तो वह महला आपके लिए साक्षात् लक्ष्मी माँ की कृपया सिद्ध हो सकती है|