मित्रों इस बात से तो आप लोग अवगत ही होगें कि मृ़त्यु एक अटल सत्य है, जिसे कभी झुठलाया नही जा सकता है। हालांकि यह बात अलग है, कि मनुष्य अपने जीवन में हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहता है, पहले की अपेक्षा आने वाले जीवन में काफी कठनाईयां होने वाली है, क्योंकि दिन प्रति दिन समस्यायें बढ़ती ही जा रही है। आज हम ऐसी जानकारी से आप लोगों को अवगत कराने वाले है, जिससे शायद ही आप लोग अवगत होगें।
दरअसल मृत्यु जीवन का एक ऐसा सच है, जिसे चाह कर भी नकारा नही जा सकता है, अक्सर जिस भी किसी शख्स की मौत होती है, तो उसे उन पांच तत्वों में विलीन कर दिया जाता है, जिनसे उसकी उत्पत्ति हुई है, पर इस बात से आप लोग शायद ही अवगत होगें कि शव यात्रा से जुड़ी कई मान्यतायें है, आपको बता दे कि शवयात्रा आपकी इच्छाएं भी पूर्ति करती है। आज हम इसी संबंध में कुछ खास जानकारी देने वाले है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अर्थी देखने पर कुछ ऐसे नियम हैं, जिसे करने पर आपकी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है। ज्योतिष के अनुसार किसी भी शवयात्रा को देखना काफी शुभ होता है, अक्सर ये देखा होगा कि जब भी कोई अर्थी या शव यात्रा पास से गुजरती है तो वहां उपस्थित लोग हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं और शिव- शिव का उच्चारण भी करते हैं.
शव यात्रा देखना सुखद और मंगलमय भविष्य का सूचक है. माना जाता है की शव यात्रा को देखने से अधूरे काम पूरे होने की संभावनाएं बनने लगती हैं, दुखों का नाश और सुखी जीवन की शुरुआत होती है। उपरोक्त के अतिरिक्त शव यात्रा दिखने पर जिन तीन बातों को तुरंत बोलना है, वो बाते नीचे दी गई वीडियों में सविस्तार बताई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal