कई लोगों को हमेशा फिट दिखना बहुत पसंद होता है इसलिए वो अपनी ड्रेसिंग का बहुत ध्यान रखते है ऐसे में उन्हें हर चीज़ परफेक्ट चाहिए होती है चाहे वो टीशर्ट हो, शर्ट हो , या शूज़ हो. पर कई बार हम कुछ ऐसी चीजों को खरीद लेते है जो बाद में हमें पसंद नहीं आती है, इसलिए जब भी शॉपिंग करने जाये तो हमेशा अपने पसंद की चीजों को ही ख़रीदे, शूज हमारे व्यक्तित्व का बहुत अहम् हिस्सा होते है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे शूज़ के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आप अलग अलग मौको पर पहन कर स्मार्ट और परफेक्ट दिख सकते है,
1-अगर आपको अपनी फेमिली के साथ लंच या डिनर पर जाना है तो ऐसे में स्पोर्ट शूज़ पहने, ऐसे शूज़ कम्फर्टेबल होने के साथ आपको फॉर्मल लुक भी नहीं देंगे,
2- अगर आपको कैजुअल शूज़ पहनने है तो ऐसे में ब्राउन कलर के लांगविंग फुटवियर ट्राय करे, इन शूज़ को आप डेनिम या ट्रॉउजर के साथ भी कैरी कर सकते है, पर इस बात का हमेशा ध्यान रखे की ऐसे शूज़ पहन कर शाम के समय कही बाहर ना जाये और ना ही इन्हे पहनकर किसी मीटिंग में जाएं.
3- सफर में जाने के लिए कैनवास स्नीकर्स सबसे बेस्ट होते है, आजकल लड़कों को ये शूज़ बहुत पसंद आ रहे है, और ये फुटवियर आजकल काफी ट्रेंड में हैं.