दाढ़ी को बेहतरीन लुक देने के लिए घर पर बनाएं बियर्ड वैक्स

आजकल दाढ़ी बढ़ाना ट्रेंड हो गया हैं. लेकिन इसके लिए आपको ध्यान रखने की भी जरूरत होती है. बहुत कंपनियां दाढ़ी को आकर्षक बनानेवाले प्रोडक्ट्स ला रही हैं जैसे बियर्ड ऑयल, बियर्ड वैक्स, सीरम लेकिन ये प्रोडक्ट्स नैचुरल नहीं होते हैं. हम कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे आप घर पर ही बनाए बियर्ड वैक्स और दीजिये अपने दाढ़ी को शाइन और स्टाइलिश लुक. इसके लिए आपको- 

सामग्री:

ब्रीज़ वैक्स : ये वैक्स बनाने में लगनेवाला मुख्य सामग्री हैं, जिससे वैक्स जैसा टेक्सचर आता हैं.

कर्रिएर  ऑयल्स: इसे लगाने से आपके दाढ़ी को सही मजबूती मिलती हैं और आसनी दाढ़ी को सही शेप मिलता हैं. कर्रिएर ऑयल्स के लिये आप नारियल तेल या शिया बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शिया बटर से वैक्स फैलने में मदद मिलती हैं. इसका इस्तेमाल करने आपको मध्यम होल्ड मिलता हैं.

या पेट्रोलियम जेली : इसका इस्तेमाल करने से आपको अच्छी शाइन और कम होल्ड मिल सकता हैं. मगर इस्तेमाल करने से पहले आपको इससे एलर्जी हैं या नहीं ये जान लीजिये.

प्लांट रेसिन्स: इसके इस्तेमाल से आपको मजबूत होल्ड मिल सकता हैं. सिंथेटिक रेसिन्स भी हैं मगर आप दाढ़ी के लिए सिर्फ प्लांट रेसिन्स ही इस्तेमाल कीजिये. इसे कर्रिएर ऑयल्स में जरूर पिघलाएं.

एसेंशियल ऑयल्स: ये सिर्फ आपके महक या सुगंध के लिए हैं. इसमें से आप चुनिए आपको कौन-सा महक पसंद हैं जैसे लैवेंडर. सीडर वुड, टी ट्री, रोजमेरी.

विधि:
मेटल बाउल के बजाए टॉप बोइलिंग पॉइंट के लिये डबल बायलर लिजिये. मोमबत्ती बनाते वक्त इस्तेमाल होनेवाला पीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बीजवैक्स लीजिये और इसे पिघलने दीजिये. धीमी आंच पर रखिये जैसे पिघलने लगे आग बंद कीजिये. दूसरे डबल बॉयलर में तेल या बटर या पेट्रोलियम जेली समान हिस्से में लीजिये और वैसे आंच पर पिघलने दीजिये. दोनों मिश्रण पूरी तरह पिघल जाए तो मिक्स कीजिये और उसे धीरे-धीरे हिलाते हुए मिलाते रहिये. 1 या 2 बूंद एसेंशियल ऑयल्स मिलाए. पूरी तरह मिश्रित हो जाने पर उसे एक छोटे डिब्बे में गाढ़ा होने के लिये रखिये. आप इसे दाढ़ी के साथ मूंछ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com