नई दिल्ली बेदाग और चमकदार त्वचा पाना हर लड़की का सपना होता है। चेहरे पर निकलने वाले मुंहासे और फुंसियां, मानों चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं।
इसलिये अगर आप रात में सोने जा रही हैं तो चेहरे पर नींबू का रस और गुलाब जल लगा कर सोये और सुबह चेहरा धो लीजिये। इससे आप को हफ्तेभर में ही रिजल्ट मिलेगा और चेहरा बेदाग बन जाएगा।
इस चीज़ की एक अच्छी बात है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसमें बिल्कुल भी कैमिकल नहीं है। तो आइये जानते हैं कि इसे बनाते कैसे हैं।
आपको किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी-
1. नींबू का रस
2. रोज वॉटर
3. 1 चम्मच
4. कॉटन बॉल
एक कटोरी में एक ही मात्रा में नींबू का रस और रोज वॉटर मिक्स कर लें। फिर इसे मिक्स कर के ठंडा होने के लिये फ्रिज में रख दें।
फिर कॉटन बॉल का यूज कर के इस घोल को प्रभावित एरिया पर लगाएं।
इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर रातभर के लिये छोड़ दें और फिर अगली सुबह धो लें।
आप मानें चाहे नहीं लेकिन आपको इसका रिजल्ट एक ही हफ्ते में दिख जाएगा, आपके दाग धब्बे सब गायब हो जाएंगे।
नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है। सलाह दी जाती है कि इसे रात में ही लगाएं और दिन में ना लगाएं। ऐसा इसलिये अगर नींबू के रस को दिन में लगा कर बाहर धूप में निकले तो, चेहरा और काला पड़ जाता है