एरोड्रम पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना औ
र धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि पति ने दहेज की मांग कर परेशान किया। रुपए नहीं मिलने पर उसके साइन करवाकर क्रेडिट कार्ड बनवा लिए। पिता के नाम से मोबाइल खरीद लिया। किस्तें नहीं भरने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस ने 24 वर्षीय निशा निवासी राधानगर की शिकायत पर पति मनीष यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। निशा के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी दहेज की मांग कर परेशान करता था। उसने समय-समय पर रुपए लाकर दिए थे। कुछ समय बाद उसने निशा के नाम से एचडीएफसी बैंक से 25 हजार और एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 26 हजार का लोन ले लिया।
आरोपी ने निशा के पिता के नाम से इशू होम क्रेडिट से 20 हजार रुपए का मोबाइल भी खरीद लिया। रुपए नहीं भरने पर बैंक से कॉल आया तो फर्जीवाड़े का पता चला। निशा ने खातेगांव में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर एरोड्रम पुलिस को केस सौंप दिया।
इसी तरह पुलिस ने 24 वर्षीय पूर्णिमा शर्मा की शिकायत पर आरोपी विशाल निवासी विजयश्री नगर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। युवती के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में रुपए की मांग कर मारपीट करता था।
तीन लाख की मांग, पति पर केस
चंदन नगर पुलिस ने रिजवाना निवासी ग्रीनपार्क कॉलोनी की शिकायत पर पति एहसान के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी 3 लाख रुपए की मांग कर रिजवाना को परेशान करता था। इसी तरह कविता निवासी चांदमारी का भट्टा की शिकायत पर आरोपी पति गणेश पथरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal