जोहानिस्बर्ग। मार्को मरैस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ कर एक हफ्ते से ज्यादा वक्त के अंदर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 24 वर्षीय मरैस ने दक्षिणी अफ्रीका के तीन दिवसीय प्रांतीय प्रतियोगिता में पूर्वी लंदन में बॉर्डर की तरफ से खेलते हुए ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंदों पर नाबाद 300 रनों की पारी खेली.
इससे पहले, सबसे तेज तिहरा शतक वर्ष 1921 में चार्ली मैकार्टनी ने 221 गेंदों पर लगाया था. उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान मरैस जब बैटिंग करने पहुंचे तो उनकी टीम 82 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी.
https://twitter.com/seyibokwe/status/933743047539539968
मैच में मरैस ने 35 चौके और 13 छक्के लगाए. इस दौरान मरैस ने ब्रेडले विलियम्स (113 नाबाद) के साथ नाबाद 428 रन की साझेदारी की. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और ड्रॉ समाप्त हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal