नई दिल्ली| दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. उनका आरोप है कि जब वह दिल्ली से मुंबई जा रही थी उसी दौरान विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ अश्लील हरकत की. उनका ये भी आरोप है कि शिकायत के बाद भी फ्लाइट क्रू मेम्बर ने उनकी कोई मदद नहीं की.
Actor Zaira Wasim in a social media post has alleged that a middle aged man sitting in the row behind her on Delhi-Mumbai flight attempted to molest her. (File pic) pic.twitter.com/MH1PAkQaYU
— ANI (@ANI) December 10, 2017
जायरा ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा रहा है. वो मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा है.