थारपरकर नस्ल की गाय : महज सौ रुपये में गोवंश का कृत्रिम गर्भाधान कराकर बछिया प्राप्त कर सकता है पशुपालक : अब पहली बछिया का जन्म हुआ

सरकार की महत्वाकांक्षी शर्तिया बछिया योजना के तहत पिछले वर्ष जिन गोवंश का गर्भाधान कराया गया अब उसके परिणाम आने लगे हैं। पिछले दिनों महानगर के सदर क ी नई बस्ती में इस तरह की पहली बछिया का जन्म हुआ। जन्म के बाद बछिया पूरी तरह स्वस्थ है।

आवारा जानवरों की समस्या को देखते हुए खास तौर से बुंदेलखंड के लिए सेक्स सीमेन योजना शुरू की गई। महज सौ रुपये में पशुपालक गोवंश का कृत्रिम गर्भाधान कराकर बछिया प्राप्त कर सकता है।

इसमें न सिर्फ बछिया पैदा होने की गारंटी दी गई, बल्कि दुग्ध उत्पादन भी पांच-सात लीटर तक होने की बात कही गई। खास थारपरकर नस्ल की गाय होने पर दस लीटर तक दुध मिल सकता है। पिछले नवंबर माह से इसकी शुरूआत हुई। उस दौरान हुए गर्भाधान के बाद पहली बछिया का जन्म कुछ दिनों पहले हुआ।

अपर पशुचिकित्साधिकारी डॉ .वाईके तोमर के मुताबिक सदर, नई बस्ती मोहल्ले में विकास सिंह के यहां बछिया हुई। जन्म के बाद बछिया पूरी तरह स्वस्थ है। उसका वजन भी सही है। उनका कहना है इसके माध्यम से थारपरकर नस्ल की गाय पैदा होंगी।

इससे दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। प्रदेश में इसके लिए तीन सौ रुपये शुल्क निश्चित किया गया है। जबकि बुंदेलखंड के लिए इसे सौ रुपये ही रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com