फूलों का राजा गुलाब है तो पियोनिया के फूल रानी। जिस तरह गुलाब को प्रेम का प्रतीक के रूप में जाना जाता है। वहीं, पियोनिया के फूल आपकी शादी भी करवा सकते हैं।
फूल कैसे शादी करवा सकता है? यह एक वाजिब प्रश्न जहन में उठना लाजमी है तो इसका आसान से उत्तर है कि पियोनिया के फूल वास्तु और फेंगशुई में महत्वपूर्ण माने गए हैं।
पियोनिया के फूल सौंदर्य, प्रेम और रोमांस के प्रतीक माने जाते हैं। यदि परिवार में विवाह योग्य लड़कियां हैं तो उन्हें अपने ड्राइंग रूम में पियोनिया के फूल की पेंटिंग जरूर लगाना चाहिए। इससे परिवार के सौभाग्य में वृद्धि तो होती ही है साथ ही जल्द ही लड़कियों को योग्य वर की प्राप्ति होती है।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि पियोनिया के फूल को ड्राइंग रूम के दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में रखना चाहिए। तो वहीं घर के बगीचे में पियोनिया के फूल प्रवेश द्वार के दाहिनी और लगाना चाहिए।
यह फूल सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ावा देते हैं। फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में पियोनिया के फूल रखने से ऊर्जा में वृद्धि होती है।