नई दिल्ली किसी खास मौके पर आप कैसी दिखेंगी यह काफी हद तक आपके बाल कैसे हैं इस बात पर निर्भर करता है। इन बालों को अच्छा बनाने के लिए आप काफी मंहगे Products इस्तेमाल करते है।
मगर हमारे पास ऐसे तरीकें हैं जो आपके रुखे और बेजान से बालों को खूबसूरत और सिल्की बना सकती है।
शहद और केला
केले का पेस्ट बनाकर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट के बाद बाल किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। इससे आपके बाल शाइनिंग और हेल्दी दिखेंगे।
दूध और ओट्स
बालों में ओट्स और दूध लगाने से बाल हेल्दी बनते हैं। बाल दो मुंहे हो गए हों या बीच से टूट रहे हों, ओट्स और दूध का पेस्ट बालों पर अच्छा काम करता है। बालों की पूरी लेंथ में इसका पेस्ट लगाएं और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
दही और अंडा
एक अंडे का सफेद वाला हिस्सा लें और उसमें दो चम्मच दही मिलकार बालों पर लगाएं। ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाएगा साथ ही बाल मुलायम भी हों जाएंगे।
प्याज
बाल गिर रहे हों या बालों की ग्रोथ रुक गई है तो आप प्याज का रस बालों में लगाने से यह सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं। प्याज का रस निकालकर बालों की जड़ों में लगाने के 2 घंटे बाद इसे धो लें।