हैती के प्रधानमंत्री जैक गाय ला फोंटेंट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते सप्ताह ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की वजह से कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद से पीएम पर इस्तीफा देने का दबाव था। फोंटेंट ने अपना इस्तीफा देते हुए निचले सदन में कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा दे दिया है, जो कि स्वीकार कर लिया गया है।’
जानिए क्या है पूरा मामला
हैती में केरोसिन सहित ईंधन की बढ़ती कीमतों से आम जनता में रोष है, जिस वजह से देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले सप्ताह , इस कैरेबियाई देश की सरकार ने ईंधन मूल्य वृद्धि के लिए योजनाओं की घोषणा की थी, जिसमें तेल में 38 फीसद , डीजल में 47 फीसद और केरोसिन में 51 फीसद की वृद्धि की गई थी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैती में हिंसक प्रदर्शन हुए।