हाल ही में किर्गिस्तान से आ रही खबर के अनुसार यहाँ के बिश्केक शहर में तुर्की का एक कार्गो जेट क्रैश हो गया. इस हादसे में 32 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं. इस बारे में किर्गिस्तान के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्गो जेट हांगकांग से तुर्की जा रहा था. इस दौरान कोहरे के चलते लैंडिंग करते समय यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार बोइंग 747 जेट ने हांगकांग से इंस्ताबुल के लिए उड़ान भरी थी. इसे किर्गिस्तान में ही लैंड करना था, लेकिन घना कोहरा होने के कारण प्लेन रास्ता भटक गया.
हादसा सुबह के समय करीब 7.30 बजे हुआ. प्लेन में चार क्रू मेंबर्स थे, जिसमे से 3 की मौत हो गई. यह प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा, जिसकी चपेट में 43 मकान भी आ गए. इस कारण मलबे में दबकर 29 स्थानीय लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal