बयान में कहा गया है कि दोनों देशों में शिनाख्त किये गये कायक्षेत्र को लागू करने के लिए एक साझा कार्यदल की स्थापना की जायेगी. यह दल हर दो वर्ष में मिलेगा. एक बार इसकी बैठक भारत में और अगली बार फिलीपींस में होगी. इसमें कहा गया है कि यह द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों में खेती के बेहतरीन कामकाज की समझदारी को प्रोत्साहित करेगा और उच्च उत्पादकता को हासिल करने के साथ साथ वैश्विक बाजार तक पहुंच को सुधारने में मदद करेगा.