तिरूपति: तिरुमला की पहाड़ियों के समीप एक थैला पाया गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण थे. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. तिरूमला की पहाड़ियों पर ही भगवान वेंकटेश्वर का प्रख्यात मंदिर है.
पुलिस महानिरीक्षक एमके राव ने सोमवार की रात संवाददाताओं को बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि थैले में वाकमैन, मोबाइल फोन, मदर बोर्ड, कंडक्टर, तार और कैपेसीटर आखिर किसने छोड़ा. उन्होंने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह सामान किसलिए लाया गया था.