मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) जांच को लेकर दिल्ली और एनसीआर में छह स्थानों पर छापे मारे की। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि ताहिर के दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के छह अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी का उद्देश्य दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले के सबूत जुटाना था।
ईडी ने मार्च में ही निलंबित आप पार्षद, इस्लामिक समूह पीएफआई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली हिंसा में धन शोधन व हिंसा के लिए फंडिंग करने के मामले में केस दर्ज किया था।
ईडी के अधिकारियों के अनुसार ताहिर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसी के तहत यह छापेमारी की गई है।
ताहिर हुसैन पर दंगे के दौरान आईबी के इंस्पेक्टर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। ऐसे ही आरोप पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ऊपर भी लगाए गए हैं जिन पर अलग से पीएमएलए की जांच चल रही है।