तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट, वारदात पर ही पांच लोगों की मौत

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट, वारदात पर ही पांच लोगों की मौत

मदुरै। एक प्राइवेट पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को हुए विस्फोट में तीन महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने कहा कि मिलाए जा रहे रसायन और स्टफ में आग लग गई। इस कारण एक के बाद एक हुए धमाके से इमारत के ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा। सभी लोगों की बुरी तरह झुलस जाने से मौत हुई है।

पुलिस ने कहा कि वहां काम कर रहे दूसरे कामगार सुरक्षित भाग निकलने में कामयाब रहे। विरुधुनगर और श्रीविलीपुतुर की अग्निशमन सेवा इकाई ने आग पर काबू पाया। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने विस्फोट में हुई मौत पर शोक जताया और सरकार से दिवाली के पहले पटाखा फैक्ट्री में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।

मुंबई की मॉल में आग से हड़कंप-

मुंबई सेंट्रल इलाके में स्थित सिटी सेंटर मॉल में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। इसके चलते पड़ोस की 55 मंजिला इमारत से लगभग 3500 लोगों को निकाला गया। आग लगने के बाद बेसमेंट और तीन मंजिले मॉल से 300 लोगों को बचा लिया गया। आग के चलते बेलासीस रोड पर वाहनों के आवागमन को भी रोक दिया गया। मॉल में आग गुरुवार रात लगभग आठ बजे लगी थी। लगभग 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को इस पर काबू पाया जा सका।

आग पर काबू पाने के प्रयास में एक उप अग्निशमन अधिकारी समेत पांच अग्निशमन कर्मी घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा है कि मुंबई अग्निशमन को एक ब्रिगेड कॉल किया गया। इसके बाद 24 फायर इंजन समेत करीब 50 अग्निशमन वाहन और 16 जंबो टैंकर को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। आग बुझाने में 250 अधिकारी और अग्निशमन कर्मी शामिल हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com