ड्रग्स केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की कार्रवाई तेजी से चल रही है। अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।

अर्जुन रामपाल को भी 13 नवंबर के लिए समन किया है। बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे।
गुरुवार को गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दक्षिण मुंबई के बॉलार्ड एस्टेट में एनसीबी के अंचल कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई। वहीं अर्जुन रामपाल को शुक्रवार को तलब किया गया है।
बता दें कि अभिनेता के आवास पर सोमवार को छापा मारने के बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को बुलाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal