महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की कोर्ट में पेशी हो गई है और एस्प्लेनेड कोर्ट ने समीर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इससे पहले समीर खान को चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समीर खान को ड्रग मामले के संबंध में 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

13 जनवरी को समीर खान को एनसीबी की ओर से हिरासत में लिया गया था और इसके बाद उनकी बताई गई कई जगहों पर छापेमारी की। समीर खान के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की गई। इधर समीर खान का ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद नवाब मलिक ने बयान दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
ड्रग्स मामले में दामाद के गिरफ्तार होने पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। एनसीपी नेता ने किसी भी घटना का उल्लेख किए बिना कहा कि कानून उचित कदम उठाएगा और न्याय होगा।
केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मलिक के दामाद समीर खान को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। खान सुबह लगभग 10 बजे वहां पहुंचे और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal