दोस्तों संग गंगा स्नान करने गया छात्र डूबते हुए दोस्तों को बचाने के चक्कर में खुद काल के गाल में समा गया। जानकारी होते ही पुलिस समेत विद्यालय के छात्र मौके पर पहुंच गए। देर रात डूबे हुए छात्र की तलाश की जारी रही थी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कालाकांकर स्थित एममएपीजी कालेज में पड़ोसी जनपद रायबरेली के सलवन कोतवाली क्षेत्र के परसदेपुर गांव निवासी अविरल ¨सह(19)पुत्र विजय ¨सह बीएससी एजी का प्रथम वर्ष का छात्र था। वह विद्यालय के दिनेश छात्रावास में कमरा लेकर रह कर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे वह अपने छात्रा वास में रहने वाले दोस्तों मुकेश, सूरज, सीतांशु, यथार्थ, प्रखर, अजय के साथ कालाकांकर गंगा घाट पर स्नान करने गया हुआ था। सभी दोस्त एक साथ गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। अचानक मुकेश (18) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख साथ रहे दोस्तों में सूरज व अविरल ¨सह उसे बचाने के लिए आगे बढ़ गए। सूरज और अबिरल ¨सह ने मुकेश को तो बचा लिया। उसे सूरज लेकर बाहर निकल आया, लेकिन अविरल गहरे पानी में समा गया। उसे डूबा देख अन्य छात्रों ने शोर मचाया और मामले की जानकारी विद्यालय प्रशासन के साथ ही छात्रावास के अन्य दोस्तों को दी। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन के साथ ही पुलिस व भारी संख्या में छात्र मौके पर पहुंच गए। गहरे पानी में डूबे अविरल ¨सह की खोजबीन शुरू कर दी गई। देर रात तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए छात्र की तलाश जारी रही। कोतवाल अनिरुद्ध ¨सह का कहना है कि छात्र की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही डूबे हुए छात्र को तलाश लिया जाएगा।