यूं तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छिबरामऊ बस हादसे में घायल यात्रियों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे लेकिन यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं और वहां के सांसद को कोसने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि यहां के सांसद और भाजपा के कुछ नेता उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, यह लोग सुधर जाएं नहीं तो समाजवादियों को इन्हें सुधारना आता है। अखिलेश का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी के साथ अखिलेश और सुब्रत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को छिबरामऊ में हुए बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों का हालचाल लेने सौ शैय्या हॉस्पिटल छिबरामऊ पहुंचे थे। अखिलेश ने यहां अग्निकांड से पीड़ित व्यक्ति से मुआवजा राशि के संबंध में बातचीत के दौरान हॉस्पिटल में तैनात इमरजेंसी डॉक्टर से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित कर कहा कि, तुम छोटे कर्मचारी हो, तुमको नहीं बोलना चाहिए। साथ ही बोले कि भाग जाओ यहां से, दूर हो जाओ यहां से। इस तरह का आचरण कर पूर्व मुख्यमंत्री जी ने अपनी सभ्यता, विचार और संस्कार का परिचय दिया है।