सर्दियों के मौसम मे गरमा-गरम चाय के साथ खाने के लिए ब्रेड पकोड़ा सबसे बेहतरीन होता है। यह काफी लोकप्रिय है और लोगों को यह खाने में बड़ा आनंद आता है। आप सभी जानते ही होंगे इसे ब्रेड का इस्तेमाल करके बनाया जाता है और तेल में डीप फ्राई किया जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रेड पकोड़े बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और इसे बनाने की विधि।
सामग्री:
2 उबले हुए आलू कद्दूकस किए हुए
एक हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
थोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
एक छोटा ब्रेड का पैकेट
एक छोटा टुकड़ा अदरक का कद्दूकस किया हुआ
आधा चम्मच पिसी हुई लाल मिर्च
आधा कप उबले हुए मटर
1 कप बेसन
नमक स्वाद अनुसार
और चुटकी भर बेकिंग सोडा
बनाने की विधि: इसके लिए सबसे पहले कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालेंगे और उसमें हरी मिर्च, आलू कद्दूकस किए हुए, उबले हुए हरे मटर और सारे मसाले डाल देंगे। सारे मसाले डालकर इसको मिलाकर 2 मिनट ढककर रख देंगे। अब इसको एक प्लेट में निकाल लेंगे। उसके बाद एक बर्तन में बेसन लेंगे और उसमें थोड़ा सा नमक डालकर थोड़ा पानी डालकर एक बेसन का घोल तैयार कर लेंगे। अब कढाई में तलने के लिए तेल गर्म करेंगे। उसके बाद बेसन के घोल में बेकिंग सोडा डाल लेंगे और घुमा कर रख देंगे। इसके बाद ब्रेड को दो टुकड़ों में काट के एक ब्रेड पर आलू का मसाला भरकर दूसरी ब्रेड उसके ऊपर रख देंगे। अब इसको बेसन के घोल में डालकर निकालेंगे, और इसको कढ़ाई में तलने के लिए डाल देंगे। ध्यान रहे कढ़ाई को मध्यम आंच पर रखेंगे। अब पकोड़े को सुनहरा रंग का होने पर प्लेट में निकाल लेंगे और ऐसे ही सारे पकौड़े तल लेंगे।