मध्य प्रदेश के कई हिस्सों मे ठंड का असर बढ़ रहा है। इससे सुबह के समय विद्यालय जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी हो रही है।
इसी को ध्यान में रखकर धार जिले के पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है।
अब यहां विद्यालय सुबह साढ़े आठ बजे खुलेंगे। जिलाधिकारी श्रीमन शुक्ला ने अत्यधिक सर्दी के कारण प्रात: कालीन पारी में लगने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त विद्यालयों का समय 19 दिसंबर से प्रात: 8.30 बजे निर्धारित किए जाने का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी द्वारा शनिवार शाम जारी आदेश में कहा गया है कि जितना समय सुबह बढ़ाया गया है, उतना ही समय आगे बढ़ाया जाए, ताकि अध्यापन का निर्धारित समय कम न हो। यह आदेश 19 दिसंबर सोमवार से प्रात: कालीन कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यालयों पर लागू होगा। यह समय परिवर्तन 10 फरवरी तक के लिए किया गया है।