रेलवे ने गोवा और कर्नाटक सीमा पर घूमने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है. रेलवे की तरफ से शनिवार को जारी हुए चेतावनी से भरे नोटिस में कहा गया है कि गोवा-कर्नाटक सीमा के पास कास्टलॉक-कुलेम रेल खंड में रेलवे ट्रैक के आस-पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं.
दक्षिण पश्चिमी रेलवे की तरफ से जारी सार्वजनिक चेतावनी में कहा गया है कि कास्टलॉक-कुलेम घाट खंड के बीच रेलवे ट्रैक के पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं. इसलिए, आम आदमी और पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे इस क्षेत्र में जाने के दौरान सावधान रहें.
यह चेतावनी इसलिए भी है कि यह पूरा इलाका जंगल से घिरा है और यहां बाघ और तेंदुए कभी भी कहीं भी आ सकते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति या समूह के उनके सामने आने पर खतरा हो सकता है, वो हमला कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal