जिस तरह से हम कपड़ो का टेक्स्चर और कलर सीजन के हिसाब से तय करते है, उसी तरह नेल पेंट का कलर भी सीजन के हिसाब से बदलता रहता है.
प्राकृतिक रंग -: लगभग सभी इंटरनेशनल ब्रांड्स ने अपनी नई रेंज लांच कर दी है, जिसमे नेचरल कलर्स को वरीयता दी गई है. इन कलर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये इतने सौम्य है कि इन्हे किसी भी रंग की ड्रेस के साथ लगाया जा सकता है.
लौंग की चाय पीने के होते हैं ये…फायदें
हरा रंग -: जैसे इन गर्मियों में हरा रंग ट्रेंड में है. ग्रीन के कई तरह के शेड मार्किट में मौजूद है. ऑलिव ग्रीन से लेकर, खाकी, ऐवोकैडो, ग्रास ग्रीन और ट्रेडिशनल ग्रीन. आप अपनी पसंद के अनुसार ग्रीन का कोई भी शेड चुन सकती है.
छोटे नाख़ून पर लगाएं -: इन कलर्स को बहुत लम्बे नाख़ून में नहीं लगाना चाहिए. इनका सबसे अच्छा लुक छोटे नाखूनों पर आता है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने नाखूनों को काटकर राउंड शेप में कर लीजिए और फिर नेल पेंट अप्लाई कीजिए.