वॉशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी राष्ट्रपति पद के दौड़ से अपना नाम वापस न लेने वाले बर्नी सैंडर्स ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को हराने की कसम खाई है। उन्होने संकल्प लिया है कि नवंबर में होने वाले चुनाव में वो ट्रंप को हराने के लिए हिलेरी के साथ मिलकर काम करेंगे।
ट्रम्प को हराने की कसम खाई
वरमोंट के सीनेटर बर्नी ने कहा कि वो उन मूल्यों व नीतियों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे उन्होने अपने अभियान के दौरान अपनाया था। वीडियो के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सैंडर्स ने कहा कि इस देश के लिए हमारा जो दृष्टिकोण है, वह कोई हाशिए का विचार नहीं है। यह अतिवादी विचार नहीं है।
यह मुख्यधारा का विचार है। यह वह है जिसमें लाखों अमेरिकियों का विश्वास है और जिसे वे होते हुए देखना चाहते हैं। राजनीतिक क्रांति का मतलब बताते हुए सैंडर्स ने कहा कि वो श्रम, नागरिक अधिकार, पर्यावरणीय, महिला एवं समलैंगिक अधिकार समेत कई प्राथमिकताओं के लिए प्रतिबद्ध है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
