हाल में अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अगले माह वॉशिंगटन आने के लिए आमंत्रित किया है. अभी यात्रा की तारीख तय नही की गयी है किन्तु राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फरवरी में वॉशिंगटन आकर उनसे मिलने का निमंत्रण दिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रंप के कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फरवरी में वॉशिंगटन आकर उनसे मिलने का निमंत्रण दिया है जिसे नेतन्याहू के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.
आपको बता दे कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. जिसमे क्षेत्र के लिए विभिन्न मुद्दों पर एक ‘साझा नजरिया’ विकसित करने में मदद मिलेगी. वही कब्जे वाले क्षेत्र में बस्तियों के निर्माण के विस्तार और ईरान के प्रति कड़ी नीति आदि मुद्दों पर महत्वपूर्ण बात की जा सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal