आतंक को बढ़ावा देने के आरोपों से घिरा पाकिस्तान अब अमेरिका के दबाव के आगे झुकता नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क से अमेरिकी कनाडाई दंपति को बचाने में मदद की है। दंपति का 2012 में हक्कानी नेटवर्क ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के दौरान ही इन दोनों के तीन बच्चे भी हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अमेरिकी-कनाडाई दंपति की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की और पाकिस्तान को धन्यवाद कहा। उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने बॉयले-कोलमैन को पाकिस्तान की मदद से आजाद करा लिया है। हालांकि सुरक्षा कारणों से उन्होंने दंपति के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
आपको बता दें कि हालही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप प्रशासन ने उन्हें आतंकियों पर कार्रवाई करने को कहा था। जिसके बाद आसिफ ने पाकिस्तान लौटते ही इस बात का ऐलान किया था कि अमेरिका के साथ मिलकर हक्कानी नेटवर्क का सफाया करने के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध है।