
ट्रंप टावर की लॉबी में एक लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मिल गई और पुलिस ने तुरंत टावर खाली करा लिया।
हालांकि बाद में पाया कि बैग में बच्चों के खिलौने थे। वहां मौजूद एक शख्स द्वारा बनाए गए विडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग बाहर निकलने के लिए लॉबी की ओर भाग रहे हैं। यह विडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। न्यू यॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता स्टीफन डेविस ने बताया कि इमारत में नाइकटाउन स्टोर के एंट्री गेट पर एक पिट्ठू बैग मिला। बम निरोधक दस्ते ने इस बैग की जांच की और स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे के बाद सब सही होने की बात कही। बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस टावर में रहते हैं और उनका ऑफिस भी वहीं है। हालांकि इस घटना के समय वह फ्लॉरिडा में अपने मार-आ-लागो एस्टेट में थे। न्यू यॉर्क सिटी के हंटिंगटन उपनगर निवासी 16 वर्षीय एंडी मार्टिन ने कहा, ‘हमें बहुत जल्दी बाहर निकाला गया। यह बहुत जल्दी हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस चिल्ला रही थी और लोगों को वहां से जाने के लिए कह रही थी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal