अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चूंकि वह मेक इन अमेरिका पर जोर दे रहे हैं इसलिए कुछ मुख्यकार्यकारी सीईओ शर्मिंदगी के चलते उनकी सलाहकार परिषदों से हट गए हैं. उल्लेखनीय है कि आठ सीईओ ने ट्रंप की दो परामर्श परिषदों से इस्तीफा दे दिया है. इनमें मर्क के कैनेथ फ्रेजिएर, इंटेल के ब्रायन क्रुजानिक, अंडर आर्मर के केविन प्लेंक व अमेरिकन फेडरेशन अफ लेबर एंड कांग्रेस आफ इंडस्ट्रीयल आर्गेनाइजेशंस एएफएल सीआईओ के अध्यक्ष रिचर्ड ट्रूमका शामिल हैं.
इनमें से ज्यादातर सीईओ ने अपने इस्तीफे चार्लोट्सविले में सप्ताहांत हुई हिंसक घटना को लेकर राष्ट्रपति द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताए जाने के विरोध में दिए हैं. उनकी परिषदों से सीईओ के इस्तीफों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, क्योंकि वे अपने उस काम का गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो कि इस देश से जुड़ा है.
अभी-अभी: CM योगी ने कहा सड़क पर ईद की नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में…
ट्रंप ने अपने ट्रंप्स टावर में संवाददाताओं से कहा, अगर आप विचार करें कि आप जिन कुछ लोगों के बारे में बात कर रहे हैं वे देश के बाहर से हैं. उनके ज्यादातर उत्पाद बाहर बनते हैं. उदाहरण के रूप में आप मर्क को लें.. देखें कि उसके उत्पाद कहां बनते हैं. वे हमारे देश से बाहर बनते हैं.