ट्रंप अभी नहीं चुनेंगे ह्वाइट हाउस में अपना 'खास साथी'

ट्रंप अभी नहीं चुनेंगे ह्वाइट हाउस में अपना ‘खास साथी’

वाशिंगटन। अमेरिका के पिछले कई राष्ट्रपति ह्वाइट हाउस में अपने साथ कोई ना कोई पालतू जानवर रखते रहे हैं। राष्ट्रपति के परिवार यानी फर्स्ट फैमिली के साथ रहने के कारण अनाधिकारिक रूप से उन्हें फर्स्ट पेट का तमगा दिया जाता रहा है।ट्रंप अभी नहीं चुनेंगे ह्वाइट हाउस में अपना 'खास साथी'

लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार फिलहाल कोई पालतू जानवर रखने का इच्छुक नहीं है।

इस बारे में ट्रंप की पत्नी मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, ‘फर्स्ट फैमिली अभी खुद स्थिर होने की प्रक्रिया में है, इसलिए अभी किसी पालतू जानवर को रखने की योजना नहीं है।’

PAK ही नहीं मोदी के ‘जेम्स बॉन्ड’ डोभाल से अब चीन को भी लगने लगा है डर!

ह्वाइट हाउस में राष्ट्रपति के परिवार के साथ पालतू जानवर रहने की पुरानी परंपरा रही है। पूर्व राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूजवेल्ट के पास टेरियर फेला नाम का कुत्ता था।

वहीं सीनियर बुश के पास ‘मिली’ नाम का कुत्ता था। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का पालतू कुत्ता ‘बो’ तो अक्सर खबरों में रहता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com