वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट को पेश करेंगी. दुनियाभर में जारी मंदी के असर के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को भी झटका लगा है.
ऐसे में इस बजट पर ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया की नजर हैं. किसान, मिडिल क्लास, टैक्सपेयर्स समेत हर तबके को अलग-अलग उम्मीदें हैं. बजट पेश होने से पहले सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है, जिसमें किसानों और मिडिल क्लास के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
1. टैक्सपेयर्स के लिये इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है.
2. 5 लाख से 7.50 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है.
3. निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा सकती है.
4. पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को 8000 रुपये किये जाने के आसार.
5. समय पर बैंकों को कर्ज लौटाने वाले किसानों को तोहफा देने का ऐलान संभव.
6. 5 साल के लिए एक लाख रुपये तक के कर्ज लेने वाले किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देने का ऐलान संभव.
7. मनरेगा के बजट को 60,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 70,000 करोड़ किया जा सकता है.
8. रोजगार के मोर्चे पर आलोचना झेल रही सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है. बजट में नई नौकरियां पैदा करने वाली कंपनियों के लिए कई तरह की इंसेंटिव्स के ऐलान किये जा सकते हैं.