भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मुरली विजय की जगह शिखर धवन मैच में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई ने बताया कि सोमवार को अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अपनी बैठक में धवन को मुरली की जगह टेस्ट टीम में शामिल करने का फैसला लिया है.
आपको बता दे कि मुरली विजय को ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंडिया टूर के दौरान कलाई में चोट लगी थी और उन्होंने प्रैक्टिस मैच के दौरान भी सीधे हाथ की कलाई में दर्द की शिकायत भी की थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में उनकी जगह धवन को शामिल किया है.
दूसरे टेस्ट में जीत के बाद द.अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने फिलैंडर को सराहा
सीरीज़ का पहला मैच 26 से 30 जुलाई को खेला जायेगा. इससे पहले भारतीय टीम कोलंबो में 21-22 जुलाई को अभ्यास मैच भी खेलेगी. गौरतलब है की भारतीय टीम नवनियुक्त कोच रवि शास्त्री के गाइडेंस में श्रीलंका दौरे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा पांच वनडे और एकमात्र टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी. वही वनडे सीरीज अगले महीने 20 अगस्त से शुरू होगी और एकमात्र टी-20 व दौरे का आखिरी मैच छह सितंबर को कोलंबो में होगा..
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal