बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे न केवल इस रिऐलिटी शो की विजेता बनी हैं बल्कि उन्हें इसके लिए इंडस्ट्री में काफी तारीफें भी मिल रही हैं। शिल्पा ने बिग बॉस में हिना खान जैसी स्ट्रॉन्ग प्रतिभागी को पछाड़ते हुए विजेता की ट्रोफी हासिल की है। शिल्पा का विजेता बनना कई लोगों के लिए काफी आश्चर्यजनक भी रहा है।
इस बीच ‘जमाई राजा’ और ‘सास बिना ससुराल’ जैसे सीरियल्स में काम इस बीच ‘जमाई राजा’ और ‘सास बिना ससुराल’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके टीवी ऐक्टर रवि दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए शिल्पा को बिग बॉस 11 जीतने की बधाई दी है। रवि ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘डीयर शिल्पा, हम शायद ही एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन मैं आपकी सफलता और पिछले कुछ महीनों में जिस तरह आपने अपनी परेशानियों का सामना किया है, उससे काफी इंप्रेस हूं। जिस तरह आपने जहर को दवा में तब्दील कर दिया उससे मैं काफी प्रेरित हुआ हूं। आपको जीत की ढेर सारी बधाइयां।’
रवि का यह मेसेज इसलिए भी आश्चर्यजनक है क्योंकि वह शुरू से ही शो में हिना खान के सपॉर्टर रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस 11 में हिना के लिए लाइव वोटिंग कराए जाने की भी आलोचना की थी। इसके अलावा मॉल में हिना के बाल खींचे जाने की घटना पर भी उन्होंने कहा था कि यह हरकत शिल्पा के फैन्स ने की है।