1994 में आई फिल्म मोहरा के लगभग सभी गाने हिट थे… लेकिन जो आग इसके ‘टिप टिप बरसा पानी’ ने लगाई थी… वह अब तक जल रही हैं। रेन सॉन्ग के नाम से मशहूर इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था और संगीत दिया था वीजू शाह ने। उदित नारायण और अलका याज्ञिक ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज दी थी।
फिल्मज्ञान नाम के यूट्यूब चैनल पर इस इस गाने का हिपहॉप अवतार आया है। तीन हॉट लड़कियां इस गाने पर फिर से आग लगा रही हैं। लेकिन अगर रवीना टंडन और आज के इस रीमिक्स गाने को आप कंपेयर करेंगे तो शायद थोड़े मायूस होंगे। क्यों कि जो आग रवीना ने लगाई थी, वह मिसिंग है। इसकी एक वजह यह भी है कि इस रीमिक्स गाने में पानी कहीं नहीं बरस रहा है और रवीना ने जब इस गाने पर डांस किया था तब पानी भी बरसता हुआ दिखाया गया था।
गजब की बात यह है कि जब इस गाने को शूट किया गया था तब रवीना टंडन को तेज बुखार आया हुआ था। आग से तपते बदन को लेकर रवीना ने फिर टिप टिप पानी में जो आग लगाई… उसकी गरमाहट आजतक बरकरार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal