कई लोग घरो में कैचअप का इस्तेमाल करते है, कई ये भी कहते है कि ये हानिकारक होते है. टोस्ट, बर्गर, सलाद, ब्रेड और फ्राइस का टेस्ट कैचअप के बिना अधूरा सा लगता है. कैचअप में सबसे अधिक टमाटर का इस्तेमाल होता है इसलिए अक्सर कई लोग इसे फायदेमंद मानते है.
कैचअप का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से सेहत पर गलत असर पड़ता है. कैचअप में चीनी की मात्रा अधिक होती है, इसलिए इससे सेहत को नुकसान होता है. बच्चे को कैचअप के स्वाद की आदत लग जाती है. कैचअप में सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है, इसलिए कैचअप कम खाएं तो बेहतर होता है.
किस फल को दिन के किस समय खाना होता है उत्तम…
फ्रूक्टोस कॉर्न सिरप का बढ़ना कैचअप खाने से ये खतरा भी बढ़ जाता है. फ्रूक्टोस कॉर्न सिरप की मात्रा बहुत अधिक होती है जो डायबिटीज और मोटापे का कारण बनता है. इन बीमारियों से बचने के लिए बेहतर है कि कैचअप का सेवन कम करे. अगर आप को टमाटर कैचअप इतना ही पसंद है तो बेहतर है कि घर में बना हुआ कैचअप का इस्तेमाल करे.