झारखंड के पलामू जिले के एक अस्पताल में डीपीटी का टीका लगाने के एक दिन बाद तीन शिशुओं की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने 8 अप्रैल को मामले की जांच का आदेश देते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की.
सिविल सर्जन डॉक्टर टी. विजय कुमार ने बताया कि डीपीटी का टीका एक से डेढ़ साल उम्र के शिशुओं को लगाया गया था. इन सभी शिशुओं को बीते 7 अप्रैल को लोईंगा गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में टीका लगाया गया. तीन की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षत नर्सों ने शिशुओं को डीपीटी का टीका लगाया था, लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें बुखार और दस्त होने लगा. कुमार ने बताया कि पांच शिशुओं का अभी भी इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने घटना के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पलामू में तीन बच्चों की मौत से मन द्रवित है। पूरे मामले की जाँच के आदेश दिए हैं, जिसकी भी ग़लती होगी उसे बख़्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.’