अगर किसी जिला कलेक्टर की बात होती है तो जेहन में उनकी तस्वीर एक सीधे-सादे शख्स के रूप में खिंच जाती है। लेकिन क्या आपने कभी बॉडी बिल्डर जिला कलेक्टर देखा है? अगर नहीं तो आपको एक बार झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार से रूबरू होने की जरूरत है। दरअसल, कलेक्टर विनीत नंदनवार फिटनेस के प्रति काफी जागरूक रहते हैं। यहां तक कि उनके सिक्स पैक एब्स देखकर तो अच्छे-खासे बॉडी बिल्डर्स के पसीने छूटने तय हैं। बता दें कि विनीत की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
गौरतलब है कि झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के कलेक्टर विनीत नंदनवार की सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में विनीत नंदनवार बिना शर्ट पहने नजर आए और उनके सिक्स पैक एब्स ने सबका ध्यान खींचा। बता दें कि विनीत जगदलपुर के मूल निवासी हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल में हुई। सुकमा जिले का कलेक्टर बनने से पहले वह रायपुर में अडिशनल कलेक्टर थे। करीब एक महीने पहले उन्होंने सुकमा के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाली।
आईएएस विनीत बताते हैं कि स्वास्थ्य और जीवनशैली को लेकर वह शुरुआत से ही काफी गंभीर रहे हैं। सरकारी कामकाज के दौरान वह अपने बचे हुए समय का इस्तेमाल फिटनेस के लिए करते हैं। वह कहते हैं कि इंसान हर वक्त व्यस्त रहता है, लेकिन वह अपने लिए कम से कम एक घंटा तो निकाल ही सकता है।
बता दें कि आईएएस विनीत नंदनवार अगस्त 2020 के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। उस दौरान रायपुर एम्स में उनका इलाज चला। ठीक होने के बाद वह दोबारा फिटनेस पर ध्यान देने लगे। विनीत ‘यह वक्त भी गुजर जाएगा’ को अपना सूत्र वाक्य बताते हैं। वह कहते हैं कि आशा और निराशा जीवन में आती-जाती रहती है। बुरा वक्त हमेशा मजबूत बनाता है। इससे परेशान नहीं होना चाहिए। विनीत 2013 बैच के आईएएस हैं। उन्होंने कहा कि युवा उन्हें देखकर फिट रहने की कोशिश जरूर करें, लेकिन कोई भी स्टेराइड न लें। एक मिनट के स्वाद के लिए स्वास्थ्य से समझौता न करें।