जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।
1.
शिवरात्रि को शिवजी की पूजा करते समय एक खूबसूरत लड़की भोजपूरी में बोली…
लड़की-हमनी के तोहरे जैसन वर चाही, वर्ना हम बियाह नैखे करब
भगवान शिवजी बोले-तोहार से पहले लड़की के इहै इच्छा बा।
लड़की-हम त उ लड़की से बड़ बानी, पहले हमार अर्जी पर ध्यान दी।
भगवान शिवजी बोले-तथास्तु।
कुछ महीने बाद भोला नाम से लड़की की दूसरी शादी हुई।
2.
सपने में पप्पू को देख एक खूबसूरत लड़की अपनी मां से बोली….
बेटी-पप्पू से शादी करने से अच्छा है, मैं कुंवारी मर जाऊं
मां-अगले जन्म में भी वो कुंवारा ही मिलेगा