उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
2017 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए जेटली ने BJP की रणनीति का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जाएगा और ना ही पार्टी प्रदेश में जीत के लिए ध्रुवीकरण की कोशिश करेगी। जेटली ने कहा, ‘हम किसी भी तरह से सांप्रदायिक माहौल बनाना या फिर चुनाव में ध्रुवीकरण करना नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर कैराना से पलायन का कोई सबूत मिलता है तो यह अहम मुद्दा है और राज्य सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।’
आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीधा हमला करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पार्टी पर विज्ञापन के फंड का इस्तेमाल मीडिया से जोड़-तोड़ करने में खर्च करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिनके चैनलों-अखबारों के साथ दिल्ली सरकार के ‘दोस्ताना संबंध’ हैं, उन्हें विज्ञापन दिए जाते हैं। वहीं जो मीडिया हाउस उसकी आलोचना करते हैं, उन्हें विज्ञापन नहीं दिया जाता। अर्णब गोस्वामी के साथ एक इंटरव्यू में जेटली ने विवादित मुद्दों का सीधा और सपाट जवाब दिया।
विजय माल्या पर क्या कहा जेटली ने