ज्यादातर लड़कियां बॉलीवुड डीवाज की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं. जीन्स का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है. आजकल रिप्ड से लेकर फ्लेयर्ड जीन्स का बहुत ट्रेंड चल रहा है. आप इन जींस को डिफरेंट स्टाइल में कैरी कर सकती हैं. आप इन जींस को कैरी करके अपना डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.
1- अपनी ग्रे टी शर्ट के साथ फ्लेयर्ड जींस कैरी करें. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.
2- आप रिप्ड डेनिम के साथ वाइट या किसी और कलर की टी-शर्ट पहने. इसके ऊपर लॉन्ग श्रग कैरी करें.
3- गर्मियों के मौसम में अपनी लूज़ रिप्ड जींस के साथ टी-शर्ट और श्रग कैरी करें.
4- बोल्ड लुक पाने के लिए व्हाइट टॉप के साथ टाइट डेनिम पहने. इससे आप अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं.
5- आजकल लड़कियों में डेनिम का बहुत क्रेज चल रहा है. आप अपनी डेनिम शर्ट के साथ जींस पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. इसके अलावा अगर आप किसी आउटिंग पर जा रही हैं तो अपनी जीन्स के साथ शार्ट टॉप कैरी करें. इससे आप काफी कूल नज़र आएंगी.