मैड्रिड जीका वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है, स्पेन में हाल ही में जीका वायरस के कारण भ्रूण में विकृति के पहले मामले की पुष्टि हुई। मामला स्पेन के पश्चिमोत्तर गलिशिया क्षेत्र में क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दर्ज किया गया है।
जीका वायरस महिला के एम्नियोटिक फ्लूड में मिला
संबंधित महिला गर्भावस्था के आठवें सप्ताह वेनेजुएला की यात्रा के दौरान संक्रमित हुई और अप्रैल में बीमार हो गईं।शुरुआती परीक्षण के दौरान भ्रूण में कोई समस्या नहीं मिली थी, लेकिन गर्भावस्था के 19वें सप्ताह के दौरान हुए दूसरे परीक्षण में भ्रूण के नर्वस सिस्टम में महत्वपूर्ण असमानताएं मिलीं।जीका वायरस मां के एम्नियोटिक फ्लूड में भी पाया गया।21वें सप्ताह में गर्भपात करा दिया गया। बाद की जांचों में पता चला कि भ्रूण जन्मजात संकुचन (आथ्रेग्रिपोसिस) से पीडि़त है। साथ ही भ्रूण के मस्तिष्क और सेरेब्रल माइक्रो-कैल्सिफिकेशन में पानी भरा है।स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्पेन में जीका वायरस संक्रमण के 145 मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें 20 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
